
गोदाम का पतरा तोड़ कर दो लाख का काॅपर चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 12, 2022
- 408 views
भिवंडी।। शहर के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत स्थित रहनाल गांव, रंजित कंपाउड के एक गोदाम की छत का सीमेंट पतरा तोड़ कर अज्ञात चोर ने गोदाम में रखा दो लाख सात हजार रुपये कीमत के काॅपर का भंगार चोरी करने की घटना घटित हुई है। भंगार की दुकान चलाने वाले प्रविण अशोक रानका (44) ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक प्रवीण कुमार रानका की रहनाल गांव स्थित रंजित कंपाउड, आर.सी.बापु पेट्रोल पंप के पास क्रिशांगच एलाॅय नामक भंगार की गोदाम है। जिसमें 345 किलों काॅपर का भंगार बोरी में भरकर रखा था। जिसे अज्ञात चोर ने छत का सीमेंट पतरा तोड़ कर चोरी कर लिया है। इसकी शिकायत मिलने पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक धिवार जांच कर रहे हैं।
रिपोर्टर