
भंगार गोदाम में भीषण आग, एक मजदूर जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 13, 2022
- 594 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसरों में प्रतिदिन आग लगने की घटनाएं घटित रही है। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का माल जलने के साथ व्यापारियों को बड़ी क्षति पहुंच रही है। इसी क्रम में शहर के फैजान कंपाउड, बुबेरे कंपाउड, रॉयल गार्डन इमारत के नजदीक स्थित भंगार गोदाम में आज सुबह साढ़े दस बजे के दरमियान अचानक भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में भंगार गोदाम में काम करने एक मजदूर बुरी तरह से घायल है। जिसे उपचार हेतु स्वं. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया किन्तु हालत गंभीर होने के कारण डाॅक्टरो ने उसे कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल में हस्तांतरण कर दिया है। जहां पर उसका उपचार शुरू है। वही पर आग बुझाने के लिए भिवंडी पालिका के दो दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मेहनत कर आग को काबू में पाया है। इस गोदाम में भारी मात्रा में कपड़े के चिद्दी, कतरन, नल्ली, पुट्ठा, प्लास्टिक व केमिकल के ड्रम रखे गये थे। शुरुआती जांच में आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताई जाती है।
रिपोर्टर