
भभुआ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विजयशंकर पान्डेय की मनाई गई तीसरा पूर्ण तिथि।
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 15, 2022
- 705 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूरभभुआ ।। जिलें के बेलाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरेन्दा गाँव में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कांग्रेस के पूर्व विधायक स्वर्गीय विजयशंकर पाण्डेय के पूर्णतिथि मनाया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खाँ व करहगर विधायक सन्तोष मिश्रा उपस्थित रहें। वहीं मंच पर मंचासीन सभी गण्यमान व्यक्ति के द्वारा स्वर्गीय विधायक के कार्यशैली व उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुयें सभा को सम्बोधित किया। बता दें कि 1990 से 1995 तक मात्र 5 वर्षों के अपने कार्य काल में ही सड़क विजली और सिंचाई के प्रबंध करतें हुए। गरीब परिवार और किसानों पर भरपूर ध्यान दिए। अतःहम सभी को उनके विचारधाराओं से सिख लेनी चाहिए। तभी जनता द्वारा एक नारा लगते हुए बोला गया कि जब तक सूरज चांद रहेंगा। तब तक विजयशंकर पांडेय के नाम रहेंगा। सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल व संचालन गणेशदत पांडेय वहीं सभा के आयोजक अशोक कुमार पान्डेय उर्फ मुन्ना पान्डेय के द्वारा किया। सभा में उपस्थित चेनारी विधायक मुरारी गौतम,जमुना शुक्ला अशोक चौधरी अधिवक्ता,सतीस कुमार सिंह युवा कवि रत्नेश चंचल व शंकर कैमुरी,अकलू राम अमरेंद्र पांडेय सुनील तिवारी अनिल पांडेय दिनेश दुबे आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्टर