ओवरलोड के खिलाफ अभियान को लेकर डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह ने क्या कहा जाने इस खबर में

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती  थाना क्षेत्र अंतर्गत डीड़खीली  टोल प्लाजा पर ओवरलोड बालू के खिलाफ अभियान को लेकर आगे की रणनीति के विषय में डीसीएलआर मोहनिया ने जानकारी दिया । उन्होंने कहा कि ओवरलोड की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । जिसमें ओवरलोड करने वाले ट्रक चालक से लेकर  पदाधिकारी  रोड पर चलने  वाले आम जनता जोकि ओवरलोड वाहनों की कहर  बन जाती है । उन्होंने कहा कि ओवरलोड को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है इससे सरकारी राजस्व के साथ-साथ कई लोगों को फायदा होगा। क्योंकि ओवरलोड बालू लोड होने के बाद ट्रक चालक काफी तेज गति से ट्रकों को लेकर भागते हैं जिससे सड़क दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की जाने चली जाती है।  ओवरलोड वाहन को पार कराने के लिए इंट्री माफिया से लेकर ट्रक मालिक तक काफी परेशान रहते हैं ।

होटल मालिक ओवरलोड बहनों को न दे आश्रय

उन्होंने कहा कि बहुत से ओवरलोड ट्रक होटल  पर जाकर खड़े हो जाते हैं जिससे प्रशासन को कार्रवाई करने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने होटल संचालकों से अपील किया कि ओवरलोड वाहनों को अपने होटल में आश्रम न दे  यदि इस बात को नहीं मानते हैं तो उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

ओवरलोड वाहन जो भी जिले में फंसे हुए हैं अंडर लोड करके कल तक निकल जाएं यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो पकड़े जाने के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत से ट्रक ऐसे हैं जिनके आगे नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है वह एक  दिन के अंदर अपना नंबर प्लेट लगवाले नहीं तो नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं तो अंडरलोड रहने के बावजूद भी उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ओवरलोड पर लगाम लगाने के लिए तेज रफ्तार चल रही ट्रको की  जांच करना जोखिम से भरा हुआ है इसलिए जल्द ही कुदरा के पास एक स्पीड ब्रेकर  बनाया जाएगा जहां पर ट्रको को  रोककर जांच  किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी ट्रक मालिक अंडर लोड  बालू की ढुलाई करें सरकार का जो निर्देश है उसका पालन करें । उन्होंने बताया कि  ओवरलोड वाहनों को पकड़ने के बाद उनकी चालान की जांच की जाएगी और दोसी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की  ओवरलोड के  बन्द हो  जाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट