उपकृषि निदेशक द्वारा मतदाता शपथ हेतु किसान मतदाता पाठशाला का किया गया आयोजन

अमानीगंज, अयोध्या ।। विकासखंड अमानीगंज के बांस गांव में मंगलवार को उप कृषि निदेशक संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा मतदाता शपथ हेतु किसान मतदाता पाठशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे एसएफ एस एन और  बी जी आरईटी  आत्मा योजना द्वारा कराए गए प्रदर्शनों कृषि यंत्रीकरण योजना में कृषि यंत्रों के टोकन निकालने एवं उस पर अनुदान की जानकारी दी गई । आने वाली जायद की फसल में मक्का विकास योजना के अंतर्गत कृषको को 90% अनुदान पर मक्का के बीच के साथ माइको न्यूट्रिएंक दिए जाने की जानकारी दी गई। कृषकों को मिट्टी की सेहत सुधारने हेतु ट्राइकोडरमा विवेरिया वैसियाना के साथ-साथ 50 किलो गोबर की खाद का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। परंपरागत कृषि योजना अंतर्गत बीज मृत जीवामृत नीम की खली व नीम के तेल का प्रयोग करके कीटों द्वारा होने वाली नुकसान से बचाए जाने की जानकारी दी गई,खासकर सब्जी की फसल एवं दलहन तिलहन विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को प्रदान की गयी।

उपस्थित मतदाता पाठशाला में जन समुदाय को लोकतंत्र के उत्सव हेतु 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को निष्पक्ष रुप से मतदान करने हेतु खड़े होकर मतदान शपथ उप कृषि निदेशक द्वारा दिलाया गया ।

अंत में उप कृषि निदेशक ने प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल के द्वारा लगाए गए जैविक सब्जी की खेती,गेहूं व चना का प्रदर्शन प्लांट के साथ सरसों,मसूर की फसल की खेती के संदर्भ प्लाट का कृषकों के साथ भ्रमण किया ।

कार्यक्रम में अमानीगंज विकासखंड के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी राजकुमार सिंह प्राविधिक तकनीकी,सुरेश यादव, संजय कुमार,वीरेंद्र यादव, प्रभारी कृषि बीज भंडार शत्रोहन पांडे के साथ जीटीएम समर बहादुर एटीएम अंकुर सिंह प्रदीप सिंह,  उप संभागीय कार्यालय अयोध्या के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गण, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतराम सिंह किसान और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट