इटाढ़ी गुमटी पर रेल उपरगामी पुल का निर्माण बक्सर के विकास में नए आयाम जोड़ेगा: अश्विनी चौबे

पटना ।। केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामलें,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इटाढ़ी गुमटी पर रेल ऊपर गामी पुल का निर्माण बक्सर के इतिहास में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। चार दशकों से बक्सरवासियों का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। मेरे लिए विशेष तौर पर यह भावुक पल रहा। जब रेल उपरगामी पुल का भूमि पूजन कर रहा था मुझे  2014 में यहां से चुनाव लड़ते वक्त जो बक्सर वासियों से वादा किया था। कि अगर सांसद बना तो यह पुल अवश्य बनेगा। तकनीकी खामियों की वजह से विलंब हुआ,पर देर आए पर दुरुस्त आए हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे इटाढ़ी गुमटी के पास भूमि पूजन के उपरांत रेलवे स्टेशन के पास आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि 2019 में रेलवे उपरगामी पुल का शिलान्यास किया था,लेकिन कुछ समय पश्चात जब पता चला कि मौजूदा स्थिति में पुल का निर्माण होगा दुर्घटना की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। साथ ही इसके लिए बड़ी संख्या में दुकानों एवं मकानों को तोड़ना पड़ सकता है। पुनः रेलवे व बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक का दौर शुरू हुआ। कुछ माह पूर्व ही सभी बाधाओं को दूर करने के उपरांत 16 फरवरी को कार्य शुभारंभ के साथ भूमि पूजन किया गया है। यह ऊपरगामी पुल बक्सर की तस्वीर बदलेगी। इसके साथ ही रेलवे गुमटी के पास पैदल उपरगामी पथ का बनेगा। यह दिसंबर तक तैयार होने की संभावना है। वहीं उपरगामी पुल व एप्रोच रोड का निर्माण 18 माह व 15 माह में चौसा गुमटी के पास एप्रोच रोड के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी योजनाओं पर 112 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के अवधेश नारायण सिंह ने की उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे के प्रयास एवं संकल्प से यह निर्माण कार्य शुभारंभ हो पाया हैं उन्होंने कहा कि इसके तैयार हो जाने से पूरे बक्सर वासियों के लिए यातायात काफी सुगम हो जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार की सरकार बेहतर सड़कों का जाल बिछा रही हैं। इसमें केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।  इटाढ़ी एवं चौसा को लेकर लगातार केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे जी के साथ बैठकों का सिलसिला जारी था। बक्सर वासियों को यह बड़ी सौगात मिली हैं। बक्सर से भागलपुर सड़क मार्ग को भारतमाला योजना में शामिल करने का प्रयास जारी हैं। मिनी काशी से काशी की भी दूरी कम होगी। बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने कहा कि लंबे समय से यह मांग की जा रहीं थी। भूमि पूजन हो गया हैं। अब बक्सर की जनता बड़ी सौगात मिलने जा रहीं हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने प्रधानमंत्री, रेल मंत्री,मुख्यमंत्री,पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट