
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समर्थकों ने जमकर किया शक्ति प्रदर्शन
- Hindi Samaachar
- Oct 07, 2018
- 542 views
वाराणसी, महात्मा गाधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को नामाकन पत्रों के सत्यापन के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जमकर शाक्ति प्रदर्शन किया। और समर्थकों की नारेबाजी चल रही थी जो देर शाम तक जारी रही। प्रतिबंध के बावजूद ढोल नगाड़े व नारेबाजी करते हुए समर्थकों का जुलूस विद्यापीठ पहुंचा। छात्रसंघ चुनाव भले ही राजनीतिक पार्टी स्तर पर न हो लेकिन जुलूस में चल रही गाड़ियों पर लगे व समर्थकों के हाथों में झडे यह साफ-साफ संकेत दे रहे थे कि वह किसी न किसी राजनीतिक पार्टी संबद्ध हैं। इसके चलते विद्यापीठ रोड पर बार-बार जाम लग जा रहा था।इसके कारण आम जनता भी जाम के झाम में फस जा रहे थे।
रिपोर्टर