बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक ने पुहपी में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 20, 2022
- 260 views
जगह जगह लोगों द्वारा दिए जा रहे समर्थन से बसपा कार्यकर्ता गदगद ...
बीकापुर, अयोध्या ।। विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवकाली मंदिर अयोध्या के महंत सुनील पाठक ने चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क शुरू कर दिया है। रविवार को विधानसभा क्षेत्र में तमाम जगहों पर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। और क्षेत्र के विकास तथा जन कल्याणकारी सरकार के गठन के लिए मत देने की अपील किया। कई जगह पर नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन हुआ। इसी क्रम में शाम को पुहपी बाजार में नुक्कड़ का सभा का आयोजन हुआ। बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक ने कहा कि वह छात्र जीवन से ही राजनीति में जुड़े रहें और समाज सेवा में भी अग्रणी रहे हैं। चुनाव में सफलता मिलने के बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास करने के साथ वह हमेशा लोगों के दुख सुख में हमेशा समर्पित रहेंगे। शीतला पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव में पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर जगह सभी वर्गों का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बाबरी विध्वंस के आरोपी रहे शिवसेना नेता संतोष दुबे ने लोगों में जोश भरा। और कहा कि लोगों से मिल रहे भारी समर्थन के चलते सुनील पाठक को चुनाव में भारी जीत मिलेगी। इस दौरान टिंकल पाठक, पप्पू पांडेय, अरविंद पांडेय, राम नायक तिवारी, कल्लू तिवारी, राम आशीष कोरी, शिवमंगल तिवारी, सहित तमाम लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर