प्रधानमन्त्री ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाये कई महत्वपूर्ण कदम - कान्ता कर्दम

अयोध्या ।। अयोध्या विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा के नेतृत्व में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजसभा सांसद कांता कर्दम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई सराहनीय कदम उठाए हैं तथा हमें मिलकर उनका सहयोग करना चाहिए। इस सरकार में महिलाओं और गरीबों का बहुत ध्यान रखा गया है। ऐसे में हमें भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर दोबारा कमल खिलाना है।

चौपाल का कार्यक्रम सोहावल के डेरा ग्राम में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा, जिला मंत्री सीमा सिंह, गुजरात से आई प्रवासी बहन दीपावली जानी, जिला मीडिया प्रभारी करुणा पांडे, सह कार्यालय प्रभारी मधुलिका व अन्य स्थानीय बहनें मौजूद रहीं।

दूसरी चौपाल पिपरी मसौधा में की गई। इस कार्यक्रम में किरण निषाद मंडल अध्यक्ष, शीला देवी मंडल महामंत्री, जिला मीडिया प्रभारी करुणा पांडे, धर्मराज वर्मा, रामसेवक निषाद, कृष्णानंद पांडे शक्ति केंद्र संयोजक, राकेश कुमार निषाद प्रधान, अनिल कुमार शुक्ला पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और तीसरी चौपाल कार्यक्रम चकनथा के रमपुरवा में जिला महामंत्री ममता सिंह, मिल्कीपुर प्रभारी अंजलि कौशिक, मंडल अध्यक्ष सुषमा मिश्रा आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट