शराब तस्करी के मामले में दो लोगों पर एफ आई आर दर्ज एक गिरफ्तार व एक फरार

कुदरा से चन्द्रभूषण तिवारी कि रिपोर्ट

रामपुर (कैमूर) ।। प्रखंड के करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा 21 फरवरी 2022 दिन सोमवार को दारू के विरुद्ध छापेमारी के लिए करीब 2:30 बजे सशस्त्र बल एवं श्वान दस्ता के साथ अपने  थाना परिक्षेत्र का दौरा किया गया।इस दरमियान शाम करीब 4:00 बजे लेवा बांध पहुंचते ही गुप्त सूचना मिला की बिच्छी बांध में एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर में देसी महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा 4:20 बजे बिच्छी बांध पहुंचकर मिली सूचना के अनुसार कामेश्वर सिंह पिताजी का सिंह के यहां छापेमारी किया गया। पुलिस को देखते ही व्यक्ति भागने लगा प्रशासन द्वारा व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया पर भागने में सफल रहा। जब कामेश्वर सिंह के घर की तलाशी नियमानुसार किया गया तो सफेद रंग के प्लास्टिक के गैलन में 5 लीटर महुआ का शराब एवं 2 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे में 1 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। जब्ती करने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा अमाव गांव में छापेमारी के लिए पहुंचते ही गुप्त सूचना मिला किस सवार के संजय पासवान लांजी से दुर्गावती नदी के रास्ते सवार बिहडा़ से होते हुए अपने हाथ में प्लास्टिक के गैलन में देसी शराब लेकर सवार की और बिक्री करने हेतु जा रहा है। इस सूचना के सत्यापन आवश्यक कार्रवाई हेतु अपने साथ शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल चौकीदार व श्वान दस्ता के साथ अमाव से सबार बिहड़ा के लिए प्रस्थान किया गया। समय करीब शाम 5:25 बजे सवार बिहडा़ में पहुंचे तो देखें कि एक व्यक्ति तेजी से अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक का एक हरा रंग का गैलन लिए हुए लांजी दुर्गावती नदी के किनारे वाले रास्ते से होते हुए सवार बिहड़ा की ओर आ रहा था। जब उनके द्वारा रुकने के लिए बोला गया तो वह अपने दाहिने हाथ में लिये गैलन सहित तेजी से भागने लगा। जिसे थानाध्यक्ष द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ा कर पकड़ लिया गया। व्यक्ति को पकड़ने के क्रम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को कुछ चोट भी आई पर सिंघम द्वारा चोट को अनदेखी करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब को जप्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति संजय पासवान उम्र करीब 32 वर्ष पिता स्वर्गीय टैंगर पासवान ग्राम सबार थाना करमचट जिला कैमूर भभुआँ का निवासी बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट