शव को पहुंचा कर घर तक कंपनी वाले हो गए फरार

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के भभुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिहरा पंचायत के मचियांव गांव निवासी विद्या राम पिता स्व.शिवमुनी राम जो छठ पूजा में मचियांव से विजयवाड़ा गया था काम करनें एक प्राइवेट पोल बनाने वाली कंपनी में काम करता था। आपको बता दें की विजयवाड में वो लगभग चार महीने से काम कर रहा था जहां उसका शनिवार के रात में मृत्यु हो गई इसकी जानकारी कंपनी मैनेजर द्वारा शनिवार देर रात 2.30 बजे फोन कर के उनके परिजनों को सूचना दी गई की विद्या राम का तबियत खराब हैं। और उनको दवाई देके हमलोगों ने सुला दिया हैं। उसके बाद मैनेजर द्वारा फोन काट दिया गया जिससे घर वाले परेशान होकर उनके साथ गए लोगों से सम्पर्क बनाया और पैसा का बेवस्था कर जानें ही वाले थें की आज सुबह एक एम्बुलेंस द्वारा विद्या राम का शव उनके घर मचियांव पहुंचाकर एंबुलेंस वापस चला गया उसके बाद शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लें आए जिसका पोस्टमार्टम कराया गया हैं। वहीं परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट