थाना परिसर जगमगाया पुलिस सप्ताह दिवस की तैयारी

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा (कैमूर) ।। थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में पुलिस सप्ताह दिवस की तैयारी बड़े ही उल्लास के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में पुलिस सप्ताह दिवस 22 फरवरी से 27 फरवरी तक मनाया जाएगा।पुलिस सप्ताह दिवस मूल रूप से इसलिए मनाया जाता है कि पुलिस और जनता के बीच के दूरी को आपसी सामंजस्य से मिटाया जा सके। पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर जगह जगह खेल प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस दौरान प्रदेश के पुलिसकर्मियों को बेहतर पुलिस प्रणाली तकनीकी जानकारी और साइबर क्राइम सहित अन्य नए तकनीकी की जानकारी दी जाती है।पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एसके सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक  सप्ताह दिवस के अवसर पर जगह जगह कबड्डी फुटबॉल क्रिकेट समेत अन्य खेलों के आयोजन पर जोर दिया गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट