5 लाख 80 हजार रुपये कीमत की बिजली चोरी, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन चोरों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में बिजली की आपूर्ति करने वाली टोंरेट पावर कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो अलग अलग जगहो पर कार्रवाई करते हुए चार बिजली चोर के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव में स्थित शिवाजी चौक के पास रहने वाले मोतीराम जयराम तरे व योगेश मोतीराम तरे ने अपने मकान क्रं 418 में 30 दिसम्बर 2020 से 30 सितंबर 2021 के दरमियान डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स से अवैध कनेक्शन कर 9158 यूनिट बिजली वापर करते हुए 1,55,818.78 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। टोंरेट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव नीरज किशोरराव औतकर ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। इसी तरह वाजा मोहल्ला, डाॅ.निसार मुकनी क्लीनिक के सामने रहने वाले फैयाज अहमद मोहम्मद उस्मान मोमिन व अनाम मोमिन ने अपने मकान 31/3 में 24 मार्च 2021 से 24 दिसम्बर 2021 के दरमियान पास स्थित टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर 15318 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4,24,833 रुपये की बिजली चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत टोंरेट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव ओंकार चंद्रकांत सालवी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। शांतिनगर पुलिस ने चारों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट