
प्रांत कार्यालय के नायब तहसीलदार 6 लाख रुपये रिश्वत मांगने के जुर्म में गिरफ्तार, जमीन दलाल व ज्वेलर्स मालिक की भी हिरासत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2022
- 632 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के उप विभागीय व दंडाधिकारी, प्रांत कार्यालय में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत विठ्ठलराम भाऊ गोसामी ने एक दलाल से सांठगांठ कर किसान से 6 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए मुंबई के एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार साने, वासिद तालुका शाहपुर निवासी पंढरीनाथ बुधाजी जाधव (63) की जमीन कल्याण कासारा - 2 रेल्वे मार्ग के लिए शासन ने अधिगृहित किया है तथा शासन द्वारा जारी नुकसान भरपाई की रकम 55 लाख रुपये किसान जाधव को भिवंडी प्रांत कार्यालय मार्फत मिलने वाली थी। जाधव ने जमीन के सभी कागज़ पत्र भिवंडी के प्रांत कार्यालय में जमा किये थे। किन्तु उक्त जमीन की नुकसान भरपाई रकम देने के बदले में नायब तहसीलदार विठ्ठलराम भाऊ गोसावी ने 9 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसे जाधव को देने की इच्छा नहीं थी। जिसके कारण इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो, वर्ली शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों से की और नायव तहसीलदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया था। जमीन की दलाली करने वाले भरोड़ी, अंजूर गांव भिवंडी निवासी विजय कमलाकर भोईर की मध्यस्थता में नायब तहसीलदार गोसावी व किसान जाधव के बीच 8 लाख रुपये रिश्वत देने का सौदा तय हुआ था और नायब तहसीलदार गोसावी ने किसान को कोंबडपाडा, अजय नगर भिवंडी स्थित ज्वेलर्स की दुकान चलाने वाले लक्ष्मण सिंह शंकर सिंह राजपुरोहित के पास 6 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। जिसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वही नायब तहसीलदार गोसावी ने ज्वेलर्स दुकानदार को फोन पर 06 लाख रुपये लेने के कहा था। जिसके कारण तहसीलदार विठ्ठल गोसावी व दलाल विजय कमलाकर भोईर को गिरफ्तार कर लिया गया। वही पर तीनों के पास से एंटी करप्शन ब्यूरो ने सन डिक्स कंपनी के 8 जीबी क्षमता के माइक्रो एस.डी.कार्ड, 2 लाख रुपये रिश्वत की रकम,नायब तहसीलदार के कार्यालय से रिश्वत की रकम के चेक, 20,200 रुपये नकद और विभिन्न बैंको के 5 चेक और जमीन दलाल विजय कमलाकर भोईर के पास से 3 लाख 53 हजार रुपये नकद तथा ज्वेलर्स दुकान के मालिक लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित के पास से विविध बैंक के कुल 32 चेक कुल 43 बिना नाम के विभिन्न बैंको के चेक कुल 2 करोड़ 34 लाख 73 हजार 100 रुपये के चेक व नकद बरामद किया गया है। मुंबई के एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग ने तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में कलम 7,7 (अ), 12 भष्ट्राचार प्रतिबंध अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच एंटी करप्शन ब्यूरो मुंबई विभाग के पुलिस निरीक्षक अमोल शिंदे कर रहे है।
रिपोर्टर