क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कैमूर ITI ने रहारी को 8 विकेट से हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

:- इस मैच में आए मुख्य अतिथि और वरिष्ठ अतिथियों का कमिटी के लोगों ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत


:- वही अपनी कमेंट्री से अजय गुप्ता और दिनेश गुप्ता ने दर्शकों को किया प्रभावित

:-  मैच में आए मुख्य अतिथि और वरिष्ठ अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला को किया अफजाई 

रामगढ़ (कैमूर)।।  रविवार को रामगढ़ उसरा पर राज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट के टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में राधा कृष्ण क्रिकेट क्लब रहारी और कैमूर आईटीआई चौरसिया की टीम पहुंची वह आज के मैच में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि नरहन जमुरना के पूर्व मुखिया डॉ संजय सिंह, सिपाही राम पत्रकार प्रमोद तिवारी रहे आज के मैच में राधा-कृष्ण क्रिकेट क्लब रहारी की टीम पहले खेलते हुए 16 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई तो वही 169 रनों का पीछा करने उतरी कैमूर आईटीआई चौरसिया टीम 10 ओवर में  2 विकेट पर 170 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को 8 विकेट से जीता। मैच में एंपायरिंग की भूमिका विकास और बादल तो वही अपनी कमेंट्री से दर्शकों का मन को मोह लिया अजय गुप्ता और दिनेश गुप्ता ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शान मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया तो मैंने ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन को दिया गया। वही प्रशंसा करनी होगी राज डीजे के प्रोपराइटर अजय राज की जिन्होंने नेतृत्व कर टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपने कमेटी के साथ अहम भूमिका निभाई मैच देखने के लिए क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से दर्शक पहुँचे मौके पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी सुनील कुमार सिंह महेंद्र राम सिपाही राम संतोष राम अवध बिहारी फिरोज हाशमी एकलव्य कुरैसी अजय राज गुड्डू अग्रहरि,एवं कमिटी के लोग सहित दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट