ट्रक ने मारा टक्कर मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

कुदरा से कुमार चंद्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा (कैमूर) ।। कुदरा nh2 अनामिका होटल के पास उत्तरी लेन में गाड़ी नंबर पी बी 13 बी बी 9765 से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गया। जिससे कि मोटरसाइकिल चालक सहित एक महिला व एक मासूम बच्चे को गंभीर चोट लगी। मौके पर आसपास के लोगों द्वारा कुदरा थाना को सूचित किया गया। कुदरा थाना द्वारा घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा ले जाया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत भभुआँ सदर अस्पताल भेज दिया गया। मोटरसाइकिल चालक  रिशु कुमार पटेल पिता राजेश पटेल ग्राम बाबूरहन थाना चैनपुर कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट