अपहरण कांड के दो मुजरिम गिरफ्तार भेजे गए जेल

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

सोनहन (कैमुर) ।। थाना अंतर्गत महुवत गांव से अपहरण कांड के मामले में आरोपित फरार दो अपराधियों को सोनहन थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सोनहन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन से मिली जानकारी के अनुसार करीब 1 वर्ष पहले कझार गांव से काल्पनिक नाम(सोनी कुमारी)का अपहरण हो गया था। जिस मामले में महुवत ग्रामवासी कमलेश सिंह पिता सिनेमा सिंह रंजीत कुमार पिता रोहित सिंह पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। जिन्हें सोनहन थाना प्रशासन द्वारा खोज किया जा रहा था।सोमवार को सोनहन प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत आरोपीत अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट