महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर होगा संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही दंगल का आयोजन

रामगढ़ ।। बंदीपुर सिद्धिनाथ बाबा के मंदिर परिसर में शिवरात्रि पूजा के शुभ अवसर पर झांकी व शिव तांडव का मंचन किया गया है। शिव तांडव मंचन की झांकियां वाराणसी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सुर परी तनु यादव द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।अगले दिन बुधवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया है। जिसमें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कश्मीर,व हिमाचल प्रदेश से महिला व पुरुष प्रतिभागियों को सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है। दंगल के आयोजन में मुख्य अतिथि चेयरमैन रिंकी सिंह, दंगल झांकी का मुख्य अतिथि चंद्रगिरी जी महाराज उर्फ मौनी बाबा, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह, उपाध्यक्ष गुड्डू प्रजापति, प्रवक्ता रणजीत कुमार सिंह, सदस्य रजनीश कुमार सिंह, राजवीर गुप्ता,बजरंग बली प्रजापति,सत्येंद्र सिंह,बाढू़ सिंह, कविंद्र सिंह, संजय सिंह, भीम सिंह, दिनेश साह, सुनील जायसवाल,अरविंद गुप्ता घनश्याम मुखिया, अभिषेक चौधरी,सेराजुद्दीन अंसारी इत्यादि मौजूद रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट