सरस्वती शिशु मंदिर में सी वी रमन को याद करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

रामगढ़(कैमूर) ।। प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रोफेसर सी वी रमन को याद करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।कहते हैं कि अगर नींव मजबूत हो तो इमारत बुलंद होती है और लंबे समय तक रहती है कुछ ऐसी ही दीन की तैयारी कर रहे रामगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी।शिक्षको की उपस्थिती में छात्रों द्वारा अपने विद्यालय में  सोमवार को डॉक्टर सी वी रमन के नोबेल पुरस्कार के उपलक्ष्य में कक्षा 3 से लेकर 10 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने कई प्रोजेक्ट बनाए जिनमें मुख्य था रेन वाटर हार्वेस्टिंग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट गोबर गैस संयंत्र और सोलर सिस्टम इत्यादि को अपने प्रोजेक्ट के द्वारा दर्शाया। और हमारे दैनिक जीवन में सोलर सिस्टम से क्या क्या उपयोग हो सकता है इत्यादि पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आदर्श बालिका हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह और हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह संयुक्त रूप से उपस्थित रहें। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष सह विद्यालय परिवार के सचिव देवेन्द्र नारायण सिंह उपस्थित रहें। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों में सौम्या पांडे, रवि राठौर, संगम यादव, वैशाली,आकांक्षा, रोहित पाण्डेय, सृष्टि वैदेही, प्रतिमा, शुभम, विकास, सहित कई छात्र छात्रा वही आयोजन में प्रदर्शित की जाने वाली प्रोजेक्ट विज्ञान के शिक्षक विवेकानंद पाण्डेय और मनीष कुमार सिंह की देखरेख में किया गया। विद्यालय परिवार की तरफ से आई हुई मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित वही मौके पर सचिव ,उपसचिव  शिवजी पाण्डेय, प्रधानाध्यापक राजीव रंजन दुबे, विद्या भारती विद्यालय के संकुल प्रमुख मोहनिया रंजय श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट