पत्रकार पर हमले और लूटपाट के मामले में पुलिस उदासीन, खुलेआम घूम रहा है आरोपी

गिरफ्तारी न होने पर पत्रकार संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी ...


अयोध्या ।। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पिछले महीने समाचार कबरेज के समय महाराजगंज थाने के समीप एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि राम प्रकाश तिवारी के ऊपर हमला और लूटपाट करने का आरोपी खुलेआम घूम रहा है। जिसके प्रति पत्रकारों द्वारा महाराजगंज थाने की पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाया गया है। मामले में पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर थाने में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। महाराजगंज थाने की पुलिस काफी समय बीत जाने के बावजूद आरोपी को ढूंढ नहीं पा रही है। विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न होने के बाद आरोपी नवनिर्वाचित विधायक के साथ फोटो खिंचवा रहा है। जिसकी तस्वीर अखबारों में भी छपी है। पुलिस की उदासीनता को लेकर पत्रकारों और पत्रकार संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी ने बताया कि मामले में एसएसपी से मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट