
चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मोहन भागवत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 19, 2022
- 361 views
वाराणसी : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय (19 से 22 मार्च) दौरे पर गोरखपुर आ गए हैं। वह संघ के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 22 मार्च को कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बाबा गंभीरनाथ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक व उनके परिजन हिस्सा लेंगे। करीब 1000 लोगों को बुलाया गया है।
आरएसएस प्रमुख से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की देर शाम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हैं। यह पहला मौका था, जब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री ने संघ प्रमुख से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की है। भागवत से मिलकर गोरखनाथ मंदिर आए मुख्यमंत्री अचानक बच्चों के बीच पहुंच गए।
रिपोर्टर