चचेरे भाई पर फेंका बम
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Mar 19, 2022
- 278 views
मडि़याहूं : कोतवाली क्षेत्र के रामनगर द्वितीय गांव में जमीनी विवाद में देर शाम चचेरे भाई के ऊपर पटाखा बम फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि विस्फोट से पीडि़त के घर का काफी नुकसान हुआ है। वहीं, आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है।
रामनगर द्वितीय गांव में रविंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार गौतम दोनों चचेरे भाई है। इनके बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा था। दो माह पहले विवाद को निपटाने के लिए रविंद्र कुमार सुलह समझौता भी कर लिया था। आरोप है कि इसके बावजूद धर्मेंद्र कुमार धमकी देता था कि हम तुम्हें जान से मार देंगे। इसे वह अनसुना कर देता था। होली की शाम साढ़े-सात बजे रविंद्र कुमार गौतम (35) अपने टीनशेड में सोया हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान धर्मेंद्र शराब के नशे में आकर दरवाजे पर खड़े होकर गालियां देते हुए पटाखा (बम) लाकर टीनशेड पर फेंक दिया। बम के धमाके से टीनशेड उखड़ गया और शेड के भीतर उसमें रखा सामान तितर-बितर हो गया। तेज धमाकों से आसपास के लोग दहशत में आ गए। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचे तो धर्मेंद्र वहां से भाग खड़ा हुआ। बम धमाके में रविंद्र कुमार गौतम के पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आईं। परिजन झुलसे हालत में रविंद्र को लेकर रात कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने तहरीर लेकर धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए इलाज के लिए सीएचसी मडि़याहूं भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद चोटों का एक्सरे कराने के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले गई है। मामले में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज है। आरोपी की तलाश किया जा रहा है।
रिपोर्टर