ड्योढ़ी बाजार में एलईडी बल्ब को लेकर मारपीट और बवाल के मामले में मुकदमा दर्ज़

रौनाही, अयोध्या ।। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार में एलईडी बल्ब चोरी की शिकायत पर दो समुदायों में मारपीट और बवाल का मामला । एक समुदाय से जुड़े शिव कुमार कौशल की तहरीर पर दूसरे पक्ष और  गैर समुदाय से जुड़े महबूब अली, करिया, गुड्डू,दिलशाद, लल्ला, निजाम व एक अज्ञात सहित सात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,323,308,336,427,452,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम,कल देर रात राजेश कौशल के घर के पीछे लगे बल्ब की महबूब अली अपने साथी के साथ मिलकर किया था चोरी,शिकायत करने गए राजेश के भाई बृजेश कौशल को घर में घसीट कर महबूब अली उर्फ़ नँगी ने अपने परिजनों के साथ  मारपीट कर किया था लहू लुहान,मरणासन्न हालत में पड़े बृजेश को बचाने में गए कृष्ण कुमार कौशल पुत्र शिव नारायन,पप्पू पुत्र अलगू,अभिषेक पुत्र नरविंद व विष्णु कौशल पुत्र विपिन कुमार पर विपक्षयों ने लाठी-डंडे चाकू, बल्लम और फरसे के साथ किया था हमला,बाजार में मारपीट और बवाल को लेकर मच गया था हड़कम और कोहराम,गैर समुदाय से जुड़े लोंगों पर घर के छत पर चढ़कर पथराव करने का आरोप,साम्प्रदायिकता रंग लेने से पहले रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह,सीओ सदर शैलेंद्र गौतम,एसपीआरए अतुल सोनकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर संभाला था मोर्चा,ईंट-गुम्मा और पत्थर बाजी करने वाले विशेष समुदाय से जुड़े दो युवकों को पुलिस ने लिया है हिरासत में,घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानें किया बंद, दुकान बंद होने से बाजार में पसरा सन्नाटा,आज सोमवार की सुबह व्यापारी नेता राजेश सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष रन बहादुर सिंह, शिक्षक नेता ज्ञान स्वरूप सिंह, व्यापारी नेता पप्पू जायसवाल, रामनाथ गुप्ता, रवि तिवारी, विष्णु गुप्ता,राजू जायसवाल आदि व्यापारियों की मांग,जब तक मुख्य आरोपी महबूब अली उर्फ नँगी सहित अन्य आरोपियों की नही होगी गिरफ्तारी, तब तक रहेगी बाजार बंद,मारपीट में घायल बृजेश कौशल गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में है भर्ती,ग्राम प्रधान अनुराग सिंह ने बताया कि मारपीट में हिंदू समुदाय से जुड़े कई लोंगो को सिर,हाथ,पैर में आई है गम्भीर चोटें, बाजार में दोंनो समुदाय से जुड़े लोंगो और व्यापारियों तनाव को देख शांति और सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल की गई है तैनाती।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट