ठंडे भोजन का भोग लगाकर की शीतला माता की पूजा अर्चना
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 24, 2022
- 706 views
तलेन ।। गुरुवार को शीतला सप्तमी के अवसर पर नगर में स्थित शीतला माता के मंदिरों में अल सुबह 4:00 बजे से महिलाएं पूजा अर्चना करने पहुंची। महिलाओं द्वारा माता शीतला की पूजा अर्चना की तथा ठंडा बासा भोजन का भोग लगाया व घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की ।
शीतला माता की पूजा अर्चना के बाद महिलाओं द्वारा होलिका दहन स्थलों पर पहुंचकर जल चढ़ाकर होलीका को ठंडा किया।
देर सुबह तक महिलाओं का मंदिरों पूजा करने के लिए पहुंचती रही । शीतला सप्तमी पर पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाओं के घर के सभी सदस्यों ने उस दिन प्रसादी के रूप में एक दिन पूर्व तैयार ठंडा बासा भोजन ग्रहण किया।
परंपरा के अनुसार शीतला सप्तमी के एक दिन पहले रात्रि में महिलाओं द्वारा पकवान व भोजन बनाया जाता है जिसका अगले दिन शीतला सप्तमी पर शीतला माता के मंदिर में भोग लगाया जाता है तथा उस दिन परिवार वालों द्वारा प्रसाद के रूप में ठंडा बासा भोजन को ग्रहण किया जाता है।
रिपोर्टर