1 अप्रैल को खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन

तलेन ।। बाबा खाटू श्याम जी की  विशाल भजन संध्या चतुर्थ वार्षिक महोत्सव का आयोजन नगर तलेन में दिनाक 1 अप्रेल 2022शुक्रवार समय  शाम 7 बजे से स्थान सरस्वती शिशु मंदिर तलेन के सामने वाले ग्राउंड में होने जा रहा है जिसमे बाहर से पधार रहे आमंत्रित भजन गायक विशाल जी शेली पटियाला दिल्ली दुर्गा गामड़ धार राजगढ़ एव सतीश जी अग्रवाल चाटुखेड़ा मध्यप्रदेश से अपने सुमधुर भजनों से बाबा को रिझाएंगे ।श्याम परिवार मंडल तलेन द्वारा समस्त धर्म प्रेमी बंधु को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट