
घर के पास युवक को मारकर किया जख्मी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Oct 10, 2018
- 571 views
वाराणसी (आशीष कुमार शर्मा )
वाराणसी के सिगरा थाना एरिया मे रात को 5-6 लड़को मे राम बाबू मौर्य नामक युवक को बहुत बुरी तरह से मारपीट करके जख्मी कर दिया !आरोप है कि युवक को पहले मारपीट कर फिर बन्दुक से फायरिंग भी कि दहसत बनाने के लिए !लोगो ने 100नंबर पर फ़ोन करके पुलिस को बुलाया गया फिर राम बाबू को हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया !हमले से घायल युवक के बड़े भाई अरविन्द मौर्य ने आरोपियों के गिरफ़्तारी के लिए सीगरा थाने मे शिकायत दर्ज कराया है !हमला करने वाला एक आदमी चंदूआ सब्जी मंडी के पास का बताया गया ! हमला जो लोगों ने किया था उन लोगो को रंग दारी मांगने के मामले के जुर्म मे कुछ साल पहले पुलिस ने जेल मे बंद किया था !चौबेपुर का निवासी राम बाबू मौर्य वही रहकर खेती किसानी करता है !वहीँ हरी नगर कालोनी मे मकान है !कभी कभी बड़े भाई अरबिंद के साथ रहता था !रात को घर जाते समय कालोनी के मनबड़े 5-6 लड़को ने रात को उसे रोक कर मारा पीटा ! राम बाबू का आरोप है कि बातचीत के दौरान 5-6लड़को ने उस पर हाथ छोड़ दिये और बचने कि कोशिश कि तो उन लोगो ने बन्दुक से उसके सर पर मार दिया तो राम बाबू चिल्लाने लगा तो लोगों ने शोर साराबा सुनकर कालोनी वाले जुट गए तब आरोपियों ने हवा फायरिंग करके फरार हो गये !वही घटना पर सीगरा थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि आपसी मारपीट का मामला है !और मामले कि आवश्यक कार्रवाई होंगी !
रिपोर्टर