क्षेत्र के कल्याण हेतु हर वर्ष आयोजित होता है शतचंडी महायज्ञ - विजय मिश्रा
- अंकित पांडेय
- Oct 10, 2018
- 242 views
गोपीगंज । क्षेत्र के धनापुर गाँव मे इस वर्ष भी हवनात्मक शतचण्डी महायज्ञ शुरु हो गया है यजमान विजय मिश्र विधायक ज्ञानपुर व रामलली मिश्रा विधान परिषद सदस्य मिर्जापुर/सोनभद्र द्वारा वेदप्रकाश शास्त्री महाराज ने कलश स्थापना कराकर गोदान कराया विजय मिश्र ने केशव शुक्ला को गोदान कर 11 हजार नगद देते हुए कहा सन1988 में शुक्ला जी ने ही हमे डीघ ब्लाक से ब्लाक प्रमुख बनाया था।क्षेत्र के कल्याण हेतु हर वर्ष शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन होता है अनवरत नव दिन तक चलकर जिसका भंडारे के साथ पूर्णावति होगी इस मौके पर सूरज तिवारी,राजू,भोजपुरी गायक राजेश परदेशी,श्याम नारायण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर