
तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 21, 2024
- 396 views
भिवंडी। अंजुर गांव के दिवा पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार टेंपो (क्रमांक MH 04 LZ 5051) ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दत्तराज इरावती और उनकी पत्नी पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दत्तराज इरावती अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ठाणे की ओर लेकर जा रहे थे। कसबा ढाबा के पास अचानक टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने तुरंत दोनों घायलों को नजदीकी स्पेक्ट्रम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। टेंपो चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन अपनी टेंपो को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया।नारपोली पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर