
बच्चा चोर गिरोह समझकर चार भिखारियों की पिटाई, पुलिस ने बचाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 21, 2024
- 462 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के सोमानगर इलाके में बच्चा चोर गिरोह के शक में चार भिखारियों की भीड़ द्वारा जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। घटना दोपहर के समय हुई, जब तीन महिलाएं और एक पुरुष भीख मांगते हुए झुग्गी बस्ती के इलाके में घूम रहे थे। स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने इन्हें बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझकर मारना शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही भोईवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से इन चारों को छुड़ाकर पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस ने बताया कि ये सभी दिहाड़ी मजदूर हैं, जो काम न मिलने की वजह से बीते कुछ दिनों से भीख मांगकर गुजारा कर रहे थे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने भीड़ को समझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है।
रिपोर्टर