भिवंडी पश्चिम से महेश चौगुले ने लगाई जीत की हैट्रिक

भिवंडी। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के भीतर मतभेद और गुटबाजी के चलते भारतीय जनता पार्टी  के महेश चौगुले ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई है। चौगुले ने समाजवादी पार्टी के रियाज आज़मी को 31,293 मतों के बड़े अंतर से हराया। इस चुनाव में महेश चौगुले को कुल 70,172 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के रियाज आज़मी को 38,879 मत मिले.चुनाव में कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार विलास आर.पाटिल ने 31,579 वोट हासिल किए, वहीं कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार दयानंद चोरघे को केवल 21,980 मतों से संतोष करना पड़ा। एमआईएम के उम्मीदवार वारिस पठान को 15,800 मत मिले।

भिवंडी पश्चिम में महाविकास आघाड़ी की अंदरूनी कलह और गुटबाजी ने भाजपा के लिए जीत का रास्ता आसान कर दिया.मुस्लिम वोटों के बंटवारे में समाजवादी पार्टी और एमआईएम ने भी नुकसान पहुंचाया। मुस्लिम मतदाता रियाज आज़मी और वारिस पठान के बीच बंट गए, जिससे भाजपा को बढ़त मिली। महेश चौगुले ने पहले ही चरण से बढ़त बना ली थी। दूसरे स्थान के लिए रियाज आज़मी और निर्दलीय विलास पाटिल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, चौगुले ने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंततः विजयी रहे। चुनाव प्रचार के दौरान महेश चौगुले को शुरुआती दौर में पार्टी के भीतर और जनता के बीच से विरोध का सामना करना पड़ा था। बावजूद इसके, उन्होंने चुनावी रणनीति में "बटेंगे तो कटेंगे" जैसे मुद्दों का इस्तेमाल करते हुए एक खास समुदाय के वोटों का ध्रुवीकरण किया और जीत हासिल की। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया। मतगणना केंद्र से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक विजय रैली निकाली गई। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए महेश चौगुले ने कहा, "यह जीत मेरे 10 वर्षों के विकास कार्यों पर जनता की मुहर है। मैं सभी धर्मों के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं। आगे भी शहर का चेहरा बदलने और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मेरा प्रयास रहेगा। यह जीत जनता की जीत है।" महेश चौगुले की यह जीत भाजपा के लिए बड़ी सफलता है और भिवंडी पश्चिम के राजनीतिक समीकरणों को एक बार फिर बदलने वाली साबित हो सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट