जिला नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ

रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम में  शुक्रवार को जिला नियंत्रण कक्ष की शुरुआत की गई। डीएम उदिता सिंह ने इसका शुभारंभ किया। डीएम ने बताया कि विधि व्यवस्था, आपदा नियंत्रण, अवैध अल्ट्रासाउंड, लिंग परीक्षण, धान अधि प्राप्ति, कार्य से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष में दी जा सकती है।


जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्प लाइन नंबर पर कार्यालय कार्य दिवस सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सूचना दी जा सकी है। डीएम ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इससे आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी। शिकायतों और सूचनाओं का निष्पादन संभव हो पाएगा। मौके पर डीडीसी विजय कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट