भिवंडी पालिका के विशेष महासभा में 842 करोड़ 29 लाख 47 हजार का बजट पेश

भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 842 करोड़ 29 लाख 47 हजार का बजट विशेष महासभा के दरमियान स्थायी समिति सभापति संजय म्हात्रे ने महापौर प्रतिभा पाटिल के समक्ष पेश किया। इस बजट में कुल राजस्व में से होने वाले खर्च को काट कर शेष राशि का 5 प्रतिशत कमजोर वर्ग, महिला एवं बाल कल्याण,नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण, प्रत्येक के लिए 86 लाख 30 हजार रखा गया है। सड़कों और फुटपाथ मरम्मत के लिए 9 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही पालिका के विभिन्न इमारत मरम्मत के लिए 5 करोड़ 68 लाख 97 हजार, वार्षिक निविदा सड़क सामग्री, चेंबर कवर के लिए 3 करोड़ 75 लाख 87 हजार, पालिका की इमारतों के स्ट्रक्चरल ऑडिट निधि के लिए 3 करोड़, सड़कों के किनारे लगे दिवाबत्ती मरम्मत व देखभाल के लिए  2 करोड़, नगरसेवक निधि 8 करोड़ 95 लाख 16 हजार, महापौर निधि 2 करोड़, उप महापौर व स्थायी समिति सभापति के लिए 50-50 लाख व पाँचो प्रभाग समिति के लिए प्रत्येक को एक - एक करोड़ कुल 8 करोड़ की निधि का प्रावधान, स्वास्थ्य संबंधी कीटनाशक एवं अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान, घनकचरा व्यवस्थापन के लिए 15 करोड़ और चुनावी खर्च के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही नयें भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज के नवीन पुतला निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शहर में नई सड़के और फुटपाथ के निर्माण के लिए 5 करोड़ 74 लाख और नालों और गटर की मरम्मत के लिए 3 करोड़ 90 लाख का प्रावधान किया गया है। स्थायी समिति के सभापति संजय म्हात्रे ने अपने बजट भाषण में कहा कि इस बजट में शहर के समग्र विकास पर ध्यान दिया गया है। इसके बाद दोपहर के सत्र में बजट पर चर्चा हुई। इस विशेष महासभा के दरमियान आयुक्त सुधाकर देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे, उप महापौर इमरान वली मोहम्मद, सभागृह नेता सुमित पाटिल, कोणार्क विकास आघाडी के गट नेता विलास पाटिल, कांग्रेस पार्टी के गट नेता शकील पापा, उपायुक्त दीपक झिजांड, उपायुक्त दीपक पुजारी, शहर अभियंता एल.पी. गायकवाड़, लेखा एवं वित्त अधिकारी किरण तायड़े, मुख्य लेखा परीक्षक श्रीकांत अनारसे, निर्माण लेखा परीक्षक काशीनाथ तायडे, नगर सचिव अनिल प्रधान, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित महानगर नगर पालिका के अधिकारी व नगरसेवक भारी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट