हाजी इस्माईल मिर्ची पर पानी चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 03, 2022
- 1001 views
भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के अधिकारियों ने खान कंपाउड में रहने वाले हाजी इस्माईल मिर्ची व प्लंबर के खिलाफ पानी चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस्माईल मिर्ची व प्लंबर के खिलाफ महानगर पालिका अधिनियम कलम 194 सहित भादंवि की धारा 427,430,431, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्माईल रंगरेज (मिर्ची) और एक प्लंबर मिलकर पालिका के मुख्य जलवाहिनी में पालिका के बिना अनुमति ही अतिफ अपार्टमेंट, घर नंबर 3160 व खान कंपाउड के मरियम अपार्टमेंट में दो नल कनेक्शन किया था। जिसके कारण पालिका प्रशासन की मुख्य पानी की लाईन से छेड़छाड़ व लगभग 9 लाख लीटर पानी का नुकसान हुआ है और लगभग पालिका को 43,140 रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा है।पालिका के उप अभियंता उद्धव तुकाराम गावडे ने इस्माईल रंगरेज (मिर्ची) व प्लंबर के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में पानी चोरी व पालिका का आर्थिक नुकसान की शिकायत की है। इस संबंध में इस्माईल मिर्ची से संपर्क करने के बाद उन्होंने बताया कि शहर में भीषण गर्मी व तपन है। उक्त इमारत के रहिवासियों में पानी की किल्लत हो रही थी। जिसके कारण स्वयं के खर्चे से पालिका के मुख्य लाइन के पास खोद कर नल कनेक्शन रहवासियों के लिए उपलब्ध करवाया गया था। इमारत के रहिवासी घरपट्टी टैक्स के साथ पानी पट्टी भरते आ रहे है। जब रहिवासी घरपट्टी भरते हैं तो उन्हें पानी उपलब्ध करवाने का काम पालिका को है। भीषण गर्मी, तपन व रमजान का महिना देखते हुए नल कनेक्शन किया गया था।
रिपोर्टर