अग्रवाल समाज ने रेलवे को दिया व्हील चेयर एवं स्टेचर

कल्याण ।। अग्रवाल समाज कल्याण ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिये शहद,अम्बिबली, भिवपूरी,डोम्बीवली, स्टेशन के यात्रियों के लिये व्हील चेयर एव स्टेचर दिये, समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि यह समान हापुड़ निवासी लोकेश सिधंल ने अपनी स्व. बहन और बहनोई निहालचंद गर्ग के याद मे दिया है कल्याण स्टेशन प्रबंधक अनूप जैन की अध्यक्षता मे चले इस कार्यक्रम मे समाज के अलावा अन्य लोग भी काफी संख्या मे उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन धुर्व अग्रवाल ने किया एवं उपस्थित लोगों का आभार समाज के कार्याध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने मे अनिल बसंल, तुलसी राम बसंल, आत्मा राम डिडवानिया, राजीव गुप्ता,वी पी मित्तल का सहयोग सराहनीय रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट