
अचानक आग लगने से 2 बीघा गेहूं का फसल जलकर राख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 12, 2022
- 544 views
कुदरा कैमूर ।। प्रखंड अंतर्गत घटांव पंचायत के पट्टी गांव में सोमवार को दोपहर करीब 4:00 बजे के लगभग अचानक आग लग गया। जिससे कि करीब 2 बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा आशंका जताया जा रहा है, कि किसी के द्वारा बीड़ी या सिगरेट का जलती टुकड़ा फेंक दिया गया। जिसके वजह से गेहूं कट चुकें खेत के गेहूं के अवशेष में आग पकड़ लिया। जिसे देख उपस्थित ग्रामीणों द्वारा शोर मचाया गया देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। और आगे की तरफ बढ़ गया। जिससे कि खेत में पड़े गेहूं के फसल में भी आग लग गया। ग्रामीण जनता द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।फिर भी आग लगने की वजह से किसान रामेश्वर पासवान का 1 एकड़ गेहूं का फसल तो बिहारी पासवान का 10 कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। समय रहते हुए आसपास में लगे करीब 80 एकड़ गेहूं की फसल को बचा लिया गया। अग्निशमन फाइटर मनोज कुमार द्वारा स्थिति को सुना वह समझा गया, व ग्रामीणों को जागरूक किया गया के जहां तहां बीडी़ या सिगरेट का टुकड़ा ना फेंके, गैस का रेगुलेटर खाना बनाने के बाद तत्काल बंद करके रखें। सुबह 9:00 बजे से पहले व शाम 6:00 बजे के बाद भोजन बनाने का कोशिश करें। एवं किसी भी प्रकार से आग पकड़ता है तो विभाग को जल्द से जल्द सूचित करें।
रिपोर्टर