इस बार दुर्गा पूजा मे भक्तों को हो सकती है सड़को पर परेशानी

वाराणसी (आशीष कुमार शर्मा ) । नवरात्र शुरू हो गया है प्रशासन ने  सड़क और बिजली पानी की  समस्याओ को दूर करने का जिम्मेदारी लिया है !मगर देखा जाये तो अभी सब कुछ ठीक नहीं है !सबसे बड़ी समस्या है की जिस रोड पर चल कर लोग दुर्गा पंडाल देखने जायेंगे ! उस रोड पर कहीं कहीं गड्ढे हो गये है नवरात्र से पहले सड़को को ठीक नहीं किया गया है!प्रशासन के कहने के बावजूद भी पीडब्लूडी के लोगों ने भी सड़को को ठीक नहीं किया और नगर निगम के लोगो पूजा पंडाल के आस पास की साफ सफाई करने के लिए कहा गया था जो की अभी तक नही हुआ है !और बिजली की ब्यवस्था को मुख्य रूप से ठीक किया जा रहा है !तीन दिन पहले राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने अफसर के साथ देखभाल भी किया !लेकिन पीडब्लूडी के अफसर शायद सरकार की बात नहीं मान रहे है !और शहर की सड़के बेहद ख़राब है और इसी बीच जल निगम और गंगा प्रदुषण को रोकने के लिये जगह जगह पाइप व सीवर लाइन बीछाने के लिये खोदायी कराने के बाद गड्ढे मे मिट्टी भरकर छोड़ दिया है !जिससे सड़को पर चलना मुश्किल हो गया है और उड़ती धूल भी सेहत को भी नुकसान पंहुचा रही है !नवरात्र मे शहर मे बहुत से दुर्गा पंडाल लगाया जाता है और पंडाल देखने वालो दर्शक भी भारी मात्रा मे आते है अगर रोड की ऐसी ही हालत रही तो लोगों को बहुत परेशानी होंगी !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट