वाराणसी - स्मार्ट ट्रैफिक चालान सिस्टम का अपर पुलिस महानिदेशक ने किया शुभारंभ

वाराणसी । स्मार्ट ट्रैफिक चालान सिस्टम का शुभारम्भ- जनपद वाराणसी के यातायात को सुगम, संतुलित एवं प्रवाहमय बनाने के उद्देश्य से पी0वी0 रामाशास्त्री, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, उ0प्र0 वाराणसी द्वारा एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के सहयोग से स्मार्ट ट्रैफिक चालान सिस्टम का शुभारम्भ दिनांक-11.10.2018 को मलदहिया चौराहे पर किया गया। इस एप्प से आम जनमानस को वाहनों का यातायात उल्लंघन के सम्बन्ध में चालान कब, कहाॅ, क्यों कटा तथा कैसे भुगतान किया जायेगा, इस सब की जानकारी प्राप्त होगी। आनलाइन शमन शुल्क भुगतान/प्राप्त किये जाने का सुविधा भी इस एप्प में है, जिससे आमजन तथा पुलिस का समय बचेगा। साथ ही साथ इस सिस्टम की एक खास बात यह भी है कि इस एप्प को आम पब्लिक भी चालान के लिए इस्तेमाल कर सकती है। इस एप्प की निम्नलिखित विशेषताएं होगी- 1- इस एप्प के द्वारा किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात का उल्लंघन करनें वाले वाहनों का फोटो खींचकर गूगल प्ले स्टोर से  वाराणसी ट्रैफिक पुलिस डाउनलोड कर एप्प में मांगी गयी  दो जानकारी भरकर अपलोड करनें पर भी चालान कट जायेगा तथा उस व्यक्ति का नाम तथा मोबाइल नं0 गोपनीय रखा जायेगा। 2- इस एप्प के द्वारा सम्बन्धित अपने वाहन के कटे चालान का पता लगा सकतें हैं, जिसके लिए सम्बन्धित से दो प्रमाणित जानकारी यथा- वाहन संख्या तथा इंजन नं0 माॅगी जायेगी। 3- वाहन का चालान कटते ही सम्बन्धित के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर इसका मैसेज चला जायेगा तथा ऐप्प में अंकित लिंक डब्लू डब्लू डाट ट्रैफिक चालान डाट इन पर जाकर आनलाइन भुगतान की भी सुविधा दी गयी है। 4-- आनलाइन चालान काटने व उसके आन स्पाट भुगतान की सुविधा अधिकारियों/थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों, यातायात उप निरीक्षकों को लागइन मिलेगा। चालान की पूरी जानकारी चालान का भुगतान करनें वाले व्यक्ति के मोबाइल नं0 पर एस एम एच् के द्वारा प्राप्त हो जायेगी। इस अवसर पर विजय सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, वाराणसी रेंज, वाराणसी, आनन्द कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी सुरेश चन्द्र रावत पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी, अर्जुन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के कलस्टर हेड  मनीष टण्डन एवं ब्रांच मैनेजर शाखा पहड़िया वरूण बंसल, जे एस एन इंनफोटेच प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव कुमार झा सहित यातायात के समस्त यातायात निरीक्षक, उ0नि0 यातायात तथा अन्य यातायात कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट