
अनाधिकृत बैनर्स पर हुई मनपा की कार्यवाही, एक भी व्यक्ति पर मामला दर्ज नही
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 23, 2022
- 448 views
कल्याण ।। समय समय पर शहर की सुंदरता का ध्यान मनपा के अधिकारियों को जब होता है तो वह सड़कों पर दादा , भाई, समाजसेवकों के बैनर्स उतारकर अपनी पीठ थपथपा लेते हैं वहीं आरक्षित जगहों पर लगाए गए फिक्स बैनरों को मनपा के प्रभाग अधिकारियों द्वारा पूरा संरक्षण व अभयदान दे दिया जाता है। सवाल यह है कि जब कोर्ट का आदेश है कि बैनर न लगाए जाएं तो किसकी कृपा से बैनर लग जाते हैं। और सूत्रों की माने तो कहा यह भी जाता है कि जब किसी बड़े नेता के बैनर लगाने का समय होता है तो मनपा अपना समय व धन खर्च कर उन बैनरों को हटाने का काम करती है और पिच साफ करके दिया जाता है। हैरत की बात यह है कि शहर की सुंदरता का ढिंढोरा पीट कर बैनर उतारने के काम में लग जाने वाले वार्ड अधिकारी एक भी व्यक्ति पर दंड या जुर्माना लगाने में नाकामयाब रहते हैं।
फिलहाल जे प्रभाग की सहायक आयुक्त जिनके संरक्षण में तमाम अवैध निर्माण संचालित हैं , कोलसेवाड़ी में अवैध फेरीवालों का बोलबाला है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता जूझ रही है, विट्ठलवाड़ी तालाब के बगल में आरक्षित जगह पर अनाधिकृत रूप से फिक्स बैनर लगा हुआ है उन्होंने अपने वार्ड के बालधुनि, अशोकनगर, शिवाजी नगर से 154 बैनर तथा 100 झंडे निकालने का कीर्तिमान बनाया और शहर को स्वच्छ किया। वहीं ब प्रभाग के सहायक आयुक्त तथा अ प्रभाग के सहायक आयुक्त भी शहर को स्वच्छ बनाने में पीछे नही रहे तथा ब प्रभाग में 55 बैनर तथा अ प्रभाग के सुधीर मोकल नें 30 बैनर व 37 झंडे निकलवा कर शहर को स्वच्छ बनाया है। हालांकि आयुक्त के निर्देश पर ही सब काम कल्याण डोंबिवली मनपा में होते हैं तो यह मान लिया जाना चाहिए कि आयुक्त द्वारा किसी शहर को गंदा करने वाले किसी व्यक्ति पर कार्यवाही न करने के भी निर्देश दिए गए होंगे। लेकिन यह तय है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर इन सभी प्रभागों में बैनर फिर से लगे होंगे और लाचार वार्ड अधिकारी फिर से शहर को साफ करने का दंभ भरेंगे लेकिन किसी भी दादा , भाई या समाजसेवी के ऊपर कार्यवाही नही करेंगे।
रिपोर्टर