
सांगली एनसीपी विधायक पर कार्यवाई करने की कल्याण में उठी मांग
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Apr 23, 2022
- 353 views
कल्याण ।। सांगली की सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक अमोल मिटकरी द्वारा दिए गए संभाषण की नाराजगी व आक्रोश कल्याण तक देखने को मिली बाजार पेठ पुलिस स्टेशन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की तरफ से विधायक अमोल पर कार्रवाई करने की मांग निवेदन देकर किया गया
गौरतलब हो कि सांगली में हुए एक जनसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अमोल मिटकरी ने अपने भाषण में परंपरागत हिंदू विवाह पद्धति में किए जाने वाले कन्यादान संस्कार के खिलाफ द्वेषपूर्ण टिप्पणी किया जिसके पश्चात हिंदू धर्म के लोगों में अमोल व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नाराजगी फैल गई और यह नाराजगी व आक्रोश कल्याण तक देखने को मिला जहां पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की तरफ से बाजार पेठ पुलिस स्टेशन को निवेदन पत्र देते हुए अमोल के ऊपर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने अमोल द्वारा हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है वही राष्ट्रवादी के एक जिम्मेदार राजनेता द्वारा इस तरह का संभाषण आने वाले चुनाव में राष्ट्रवादी के लिए घातक भी साबित हो सकता है ऐसा अनुमान जानकारों द्वारा लगाया जा रहा है ।
रिपोर्टर