
बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 24, 2022
- 331 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहानाबाद विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। तथा विद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वीरता को भी याद किया। अपने संबोधन में वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि 13 नवंबर 1777 को वीर कुंवर सिंह का जन्म शाहाबाद जिला के जगदीशपुर में हुआ था। उनकी मृत्यु 26 अप्रैल 1858 को हुआ था। यह विजयोत्सव उन दिनों को याद दिलाता जब 80 वर्ष की उम्र में 18 57 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह द्वारा 23 अप्रैल 1818 को जगदीशपुर पर अपनी भुजाओं की कौशलता कि बदौलत अंग्रेजों को भगा अपनी जीत हासिल कर अपनी सत्ता कायम किया गया था। इनके भुजाओं में इतना बल और तीर्था थी की बड़ी से बड़ी हुकूमत भी इन से थर्रा उठती थी। एक बार का वाकया है, जब अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उनकी एक हाथ में गोली लग गई तब उन्होंने अपने उस हाथ को भी काट कर फेंक दिया, जो उनके साहस त्याग और बलिदान की पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है। ऐसे वीर विभूति के चरणों में शत शत नमन। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी के साथ ही विद्यालय के अध्यापक अलेंद्र तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार, दिवाकर शर्मा, दीपक भारती,संतोष कुमार, भारती विवेक कुमार रोशन कुमार शर्मिला दासगुप्ता ,उर्मिला कुमारी, विद्या कुमारी तथा विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर