
अघोषित विद्युत कटौती से मचा हाहाकार, भीषण गर्मी में तड़प रहे लोग
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 27, 2022
- 368 views
अयोध्या ।। जनपद के ग्रामीण अंचल में बिजली की अंधाधुंध कटौती से हाहाकार मचा हुआ है । खेत, पशु और ग्रामीण सभी प्यासे हैं, लेकिन ऐसी भीषण गर्मी में भी शासन, प्रशासन का उनकी तरफ ध्यान नहीं है ।
किसानों को इस समय सिचाई की बेहद जरूरत है । जो कि बिजली मिलने पर ही हो सकती है, लेकिन हालात ये हैं कि गांवों में छह से आठ घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है । किसान पूरी रात जाग रहे हैं । इसके बाद भी पानी न मिल पाने के कारण लौकी, तोरई जैसी हरी सब्जियां सूख रही हैं । जिससे बाजार में उनकी कीमत भी बढ़ गई है ।
इधर खेत में खड़ी जायद की मक्का और बाजरा के भी सूखने का खतरा मंडराने लगा है । यही हाल खरीफ की मक्का और बाजरा बोने की तैयारी कर रहे किसानों का है । बुवाई से पहले सिचाई की जरूरत है,जो कि अभी पूरी नहीं हो पा रही है । नलकूप मात्र शोपीस बने हुए हैं । बात केवल सिचाई की ही नहीं है । विद्युत आपूर्ति ठीक से न मिल पाने के कारण गांवों में पेयजल संकट भी गहरा गया है । पानी की टंकियां भर नहीं पा रही हैं ।
ऐसे में ग्रामीण हैंडपंप पर निर्भर हैं । समस्या ये है कि ज्यादातर हैंडपंप भी इस भीषण गर्मी में जबाव दे गए हैं ।
रिपोर्टर