बच्चों के अंदर प्रकृति के प्रति विशेष लगाव एवं भागीदारी बढ़ाने के लिए करना चाहिए प्रयास

जमीन के जल स्तर को बढ़ाने, वायु को स्वच्छ रखने, पानी को प्रदूषण मुक्त करने, अपने आसपास के वातावरण को पर्यावरण अनुकूलन रखने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने का प्रयास करना चाहिए


कैमुर भभुआ ।। डीआरडीए अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अंतर्गत जन संवाद का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई। इस संवाद में डॉ राजेंद्र सिंह, "जल पुरुष", प्रख्यात पर्यावरणविद  के सहयोगी , बिहार संवाद यात्रा के संयोजक, जल प्रहरी  मनोहर मानव और उनकी टीम, ईश्वर भाई, अरविंद कुशवाहा, दीपक कुमार, अरुण कुमार एवं डीपीओ मनरेगा, नमामि गंगे के नोडल, सत्येन्द्र त्रिपाठी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी कैमूर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान एवं जल जीवन हरियाली से संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियो ने भाग लिया।। सर्वप्रथम निदेशक डीआरडीए ने बताया कि जिला अंतर्गत जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत तालाब/आहार/पइन का निर्माण, चेक डैम का निर्माण, वृक्षारोपण किया जा रहा है एवं पर्यावरण अनुकूलन खेती हेतु जैविक खेती, टपकन सिंचाई एवं अन्य नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। डीपीओ मनरेगा द्वारा जल जीवन हरियाली अंतर्गत कैमूर जिला अंतर्गत चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया।। मनोहर मानव ने अपने वक्तव्य में बताया कि जल जीवन हरियाली के संबंध में बिहार सरकार के प्रयास को संयुक्त राष्ट्र में भी सराहा गया है। पृथ्वी निस्वार्थ, निशुल्क हमें सारी सुविधाएं प्रदान करती है बदले में हम सभी को अपने इस धरा को स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए साथ ही बच्चों के अंदर प्रकृति के प्रति विशेष लगाव एवं बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे हम एक भावी पीढ़ी को प्रकृति संरक्षक के रूप में निर्माण कर सकें। मनोहर मानव जी ने परंपरागत रूप से नदियों, तालाबों, कुओं के संरक्षण करने के लिए प्रयास करने पर अधिक बल दिया साथ ही सभी लोगों से प्रकृति के संबंध में अपने विशेष योगदान के द्वारा प्रकृति की सुंदरता, जमीन के जल स्तर को बढ़ाने, वायु को स्वच्छ रखने, पानी को प्रदूषण मुक्त करने, अपने आसपास के वातावरण को पर्यावरण अनुकूलन रखने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देने का प्रयास करना चाहिए जिससे भावी पीढ़ी को हम एक स्वच्छ वातावरण दे सके। यह संवाद यात्रा 25 अप्रैल को पटना से प्रारंभ होकर 27 मई में मधुबनी में समाप्त होगी। जिसमें 24 जिलों में जल जीवन हरियाली अंतर्गत जन संवाद किया जाएगा।              

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट