
दो दिन के भीतर तीन मोटरसाइकिल चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 03, 2022
- 555 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा आसपास ग्रामीण परिसरों में लगातार वाहनों की चोरी में वृद्धि हुई है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात वाहन चोरों ने दो दिन के भीतर तीन मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पहली घटना नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत पूर्णा गांव के सांई बाबा मंदिर के पीछे ईताडकर वाडी में राजनोली गांव निवासी लक्ष्मण यशवंत निलेगावे ने अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल को पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने शाम के समय चोरी कर लिया। इसी पुलिस थाना क्षेत्र अंर्तगत भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन के सामने पदमा नगर निवासी भुमानंदम मोहन गुंटूका ने अपनी साइन मोटरसाइकिल पार्किंग किया जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह सुभद्रा हॉस्पिटल के पीछे, कोनगांव में रहने वाले ने अपनी साइन मोटरसाइकिल को रात में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। अलग अलग पुलिस थानों ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर