डेढ़ करोड़ खर्च कर नालों की होगी सफाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत छोटे व बड़े लगभग 42 हजार 685 मीटर लंबे नाले व गटरें है। जिनका मानसून के पहले सफाई के लिए पालिका प्रशासन प्रत्येक वर्ष करोड़ों रूपये खर्च करती आ रही है। इसके बावजूद भी शहर के अधिकांश निचले हिस्से में जल जमाव होता रहा है। हालांकि प्रत्येक वर्ष नाले की सफाई में बड़ा भष्ट्राचार व घोटाला होता रहा है। इस वर्ष नाले व गटर सफाई के लिए भिवंडी पालिका प्रशासन ने उल्हासनगर के तीन ठेकेदार और भिवंडी के दो ठेकेदारों को करोड़ों रूपये में ठेका दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक एक में नाला सफाई के लिए उल्हासनगर के ठेकेदार मैसर्स झा.पी.एंड कंपनी को 27 लाख 31 हजार 735 रूपये में ठेका दिया गया है। इसी तरह इसी कंपनी को प्रभाग समिति दो की नालों के सफाई का ठेका भी 27 लाख 25 हजार 664 रूपये में दिया गया। प्रभाग समिति तीन अंर्तगत उल्हासनगर की कंपनी मी रिशी कंस्ट्रक्शन कंपनी को नाले सफाई के लिए 34 लाख 24 हजार 90 रुपये में ठेका दिया गया। प्रभाग समिति क्रमांक चार में नाले सफाई के लिए भिवंडी की कंपनी चंद्रिका कंस्ट्रक्शन को 28 लाख 56 हजार 363 रुपये में ठेका दिया गया और प्रभाग समिति क्रमांक पांच के नाले व गटर सफाई के लिए भिवंडी की कंपनी तुषार मोहन चौधरी  को 32 लाख 50 हजार 265 रूपये में ठेका दिया गया है। पांचों प्रभाग समितियों में कुल एक करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रूपये खर्च कर नालों की सफाई करवाई जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट