
साढ़े चार लाख रूपये कीमत की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 05, 2022
- 655 views
भिवंडी।। शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पावर कंपनी के उड़ान दस्तें ने आये दिन कार्रवाई कर बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस थानों में एफ आईआर दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कंपनी के एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने वाले नीरज किशोर राव औतकर ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कार्रवाई है कि सुराई गांव के रहने वाले तानाजी सुदाम पाटिल ने सारंग रोड़ पर स्थित मकान नंबर 72/अ में बिजली मीटर के इनकमिंग टर्मिनल में कनेक्शन कर 5 मार्च 2021 से 4 मार्च 2022 के दरमियान 10205 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2 लाख 40 हजार 900 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। इसी तरह पिराणी पाडा के अख्तारी अपार्टमेंट में रहने वाले मुस्तकीम शहाबुद्दीन अंसारी ने अपने मकान नंबर 972 के पहले मंजिल पर स्थित फ्लैट क्रमांक 103 में 28 मार्च 2021 से 5 अप्रेल 2022 के दरमियान सेक्शन पीलर में अवैध कनेक्शन कर 7473 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1 लाख 87 हजार 113 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर