
लॉन्ड्री शॉप में काम करने वाला नौकर 93 हजार रूपये लेकर फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 06, 2022
- 411 views
भिवंडी।। भिवंडी के खान कंपाउड में स्थित कोहिनूर नामक पॉवर लाॅन्ड्री शाॅप में काम करने नौकर मोहम्मद गुल हसन मोरशीद धोबी ने अपने मालिक अब्दुल रहीम समीउल्लाह खान के साथ धोखाधड़ी करते हुए मकान में रखा 93 हजार रूपये लेकर अपने मूलगांव प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश भाग गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर लॉन्ड्री शॉप के मालिक अब्दुल रहीम खान ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी कर रहे है।
रिपोर्टर