भभुआ नगर बचाओ संघर्ष समिति ने होल्डिंग टैक्स की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को दिया आवेदन

कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ) ।। जिलें में आज शुक्रवार को नगर बचाओ संघर्ष समिति कैमूर के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद् द्वारा निर्धारित दर से डेढ़ गुना अधिक होल्डिंग टैक्स वसूली करनें के संबंध में कैमूर जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला को दिया आवेदन वहीं वार्ड सदस्य दिनेश गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद् बोर्ड भभुआ द्वारा होल्डिंग टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया हैं फिर भी नगर परिषद कार्यालय द्वारा नागरिकों से डेढ़ गुना होल्डिंग टेक्स की मांग तथा वसूली की जा रहीं हैं।जो की यह नगर की जनता के साथ अन्याय हैं आम जनता इससे आक्रोशित हो गया हैं इस संदर्भ में नगर बचाओ संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी को आवेदन देकर मांग किया हैं कि नगर परिषद होल्डिंग टैक्स निर्धारित दर पर ही लिया जाय,किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं किया जाए। निर्धारित दर से अधिक लिए गए होल्डिंग टैक्स की राशि को वापस किया जाय,अन्यथा नगर की जनता और नगर बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट