
रिटायर्ड डाक्टर के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 07, 2022
- 645 views
आरोपियों के बैंक खातों में पच्चीस लाख रूपये का राशि कराई गई होल्ड
ब्यावरा/ राजगढ़ ।। जिले में धोखाधड़ी की बारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिनके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में, एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम द्वारा, रिटायर्ड डाक्टर के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियों के बैंक खातों में ₹25,00,000/- (पच्चीस लाख) रूपये का राशि होल्ड कराई गई।
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 22.03.2021 को आवेदक डाक्टर श्यामसुन्दर गुप्ता सेवानिवृत मेडीकल ऑफिसर निवासी अपना नगर सबेरा स्टूडियो के पास मेन रोड़ ब्यावरा जिला राजगढ़ म.प्र. द्वारा अज्ञात लोगो द्वारा पब्लिक ऑफर का कहकर खातों में पैसा डलवाकर धोखाधड़ी करने संबंध में आवेदन दिया गया था, आवेदन जांच पर अपराध क्रमांक 186/2021 धारा 420, 409 भादवि का अपराध पाया जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाता है, फरियादी को दिनांक 08.10.2020 को मेरे पास एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से कल आया एवं उसके द्वारा बताय गया कि आपकी एसबीआई लाइफ पलिसी जिसका क्रमांक 1K027488304 दिनांक 06.10.2015 की परिपक्वता राशि (यूनिट बैल्यू) ₹7,87,540 रूपये है अगर उसकी फाइल होल्ड नही कराई गई तो आपका पैसा लेप्स हो जायेगा। इसके संदर्भ में मेरा सम्पर्क एकाउन्टेन्ट फाइसेंस मुम्बई में सियाराम भटनागर जिनका मोबाइल नम्बर क्रमशः 8826112546 एवं 7428033367 है से हुआ परन्तु संतोषप्रद जबाब नही मिलने के कारण एसबीआई लाइफ के पी.सी.कोठारी जिनका मोबाइल नम्बर 8596081162 है से सम्पर्क हुआ उन्होने फाइल होल्ड करने की सहमति दी, पी.सी. कोठारी द्वारा मुझे कई बार फोन लगाकर आईपीओ की यूनिटस खरीदने के लिये कहा गया उनके द्वारा अधिक रिटर्न मिलने की संभावना के कारण मेरे द्वारा शुरुआत में उनके कहने पर NKC SERVIES बंधन बैंक गाजियाबाद में दिनांक 14.10.2020 को ₹3,11,500/- रूपये डलवाये, इसके बाद दिनांक 20.10.2020 को FT SERVIES कोटक बैंक नई दिल्ली में ₹3,11,500/- रूपये डलवाये, दिनांक 02.11.2020 को RB SERVIES IDFC FIRST BANK नोएडा में ₹1,80,562/- रूपये डलवाये, दिनांक 05.01.2021 को IGMS IDFC FIRST BANK गाजियाबाद में ₹10,00,000/- रूपये डलवाये है इस पूरे घटनाक्रम में जिन व्यक्तियों से मोबाइल पर सम्पर्क हुआ उनके नाम व मोबाइल नम्बर क्रमशः पी.सी. कोठारी मोबाइल नम्बर 8596081162, सरल सिध्दार्थ मोबाइल नम्बर 9556394672, रवि सक्सेना मोबाइल नम्बर 7064250864, सियाराम भटनागर मोबाइल नम्बर 8826112546, 7428033367, डी. के. शर्मा मोबाइल नम्बर 7902082886, शाहबुद्दीन मोबाइल नम्बर 7838856864, एवं तिवारी मोबाइल नम्बर 7289006260 शामिल है, अब मैं इन लोगो को फोन लगा रहा हूं तो इनके मोबाइल बंद जा रहे है मुझे एक भी पैसा अभी तक नही मिला है इन लोगो ने लगातार दिनांक 14.10.2020 से दिनांक 22.03.2021 तक मुझसे आईपीओ में ऑफर देने का कहकर लाखो रूपये इन चारो अकाउण्ट में आरटीजीएस के माध्यम से डलवाये है और मेरे साथ धोखाधड़ी कर मेरे पैसो का दुरूपयोग किया है।
विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी सौरभ गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता उम्र 27 साल निवासी ई-1102 रिवर हाईट्स राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को दादो जिला अलीगढ उत्तगर प्रदेश एवं आरोपी प्रतीक शर्मा उम्र 32 साल निवासी अग्रवाल हाईट्स राजनगर एक्स टेंशन जिला गाजियाबाद उत्त0र प्रदेश को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। एवं दिनांक 03.03.2022 को प्रोडक्शन वारंट पर देहरादून (उत्तराखंण्ड) जेल से पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी अब्दुलपुर डिवाई बुलंदशहर हाल आरसीआर शिव विहार खोडा कालोनी गाजियावाद (उ.प्र.) को जेएमएफसी न्यायालय ब्यावरा में पेश किया गया, और प्रकरण में दिनांक 04.05.2022 को प्रोडक्शन वारंट पर आगरा (उत्तरप्रदेश) जेल से पुलिस द्वारा आरोपी आरोपी अंशुल अग्रवाल उम्र 22 साल निवासी गाजियाबाद उ.प्र. को माननीय न्यायलय पेश किया गया है एवं आरोपियों के बैंक खातों में 25,00,000 रूपये का राशि होल्ड कराई गई।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. जगदीश गोयल, उनि रजनेश सिरोठया, उनि एल.एस.भाटी, कार्यवाहक प्रआर.64 देवीलाल दांगी, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आरक्षक 209 बलवीर मीणा, आरक्षक 940 योगेन्द्रसिंह राजपूत, आरक्षक 890 चन्द्रेश कुशवाह, आरक्षक 444 श्याम रघुवंशी, आरक्षक 50 रवि मौर्य, सायबर सेल से आरक्षक 252 शशांक यादव की मुख्य भूमिका रही ।
रिपोर्टर