पुलिस बताकर प्रवासी महिला के जेवरात लूटे

भिवंडी ।। भिवंडी के महामार्गो पर प्रवासियों व वाहन चालकों को चोरों का भय बताकर जेवरात लूटने वाले नकली पुलिसकर्मियॊं की गैंग सक्रिय है। ऐसे नकली पुलिस तीन महीने के भीतर कई प्रवासी व वाहन चालकों को अपना शिकार बना चुके है। किन्तु अभी तक किसी की आरोपी अथवा नकली पुलिस की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी क्रम में अज्ञात 4 लुटेरे ने नासिक महामार्ग से उल्हासनगर अपने भतीजे की शादी में रिक्शा से जा रही कादिंवली निवासी निता हेमू जेठमलाणी (60) अपना शिकार बनाते हुए उनके जेवरात लूट लेने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने रिक्शा से उल्हासनगर जा रही निता हेमू जेठमलाणी को डोंगराली फाटा पर रोककर कहा कि हम पुलिस वाले है। आगे चोरी हो रही है आप अपने जेवर उतार कर बैग में रख लो। इस प्रकार कहते हुए उन्हें विश्वास में लेकर एक लाख 20 हजार रूपये कीमत के जेवरात उतरावा लिये और जेवरात को कागज में बांधने का बहाना कर उनके जेवर बदली कर नासिक की ओर चले गयें। कागज खोलने पर उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट