
लूम कारखाने के कार्यालय में चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 07, 2022
- 630 views
भिवंडी ।। भिवंडी के पदमा नगर परिसर के महेश अग्रवाल कंपाउड स्थित श्रीनिवास लक्ष्मण बल्लाल के पॉवर लूम कारखाने में बने आर्फिस का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 2 लाख 40 हजार रूपये नकद और आर्फिस के पोट माले पर रखा 37 हजार रूपये कीमत के 4 पीतल के घड़ी काटे कुल 2 लाख 77 हजार रूपये नकद व मुद्देमाल चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज कार्रवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक भापकर कर रहे है।
रिपोर्टर